इन चीजों का ध्यान रखें - दिक्कत आने पर

Read this in English


  1. यदि कैप्चा अपने आप नहीं भर रहा है या लाइसेंस का सेव बटन काम नहीं कर रहा है तो अपने ब्राउज़र बंद करके फिर से खोले। नहीं तो आपके कंप्यूटर को रीस्टार्ट करे।
  2. irctc अकाउंट मैं कोई भी "Preferred Bank List" को अपने प्रोफाइल से हटा दें
  3. अगर आपको कभी भी अपने कंप्यूटर का समय बदलना हो तो केवल 12 बजे के बाद बदलें।

भारत समय
  • ध्यान दें की आपके कंप्यूटर का तारीख और समय भारतीय स्थानों के अनुसार निर्धारित होना चाहिए। जो की (UTC+05:30) है।

  • सेशन लॉगआउट समस्याओं के मामले में एक नया प्रोफाइल का उपयोग करें जिसमें सभी एक्सटेंशन को निष्क्रिय करे।
    1. नया प्रोफाइल मे आप केवल आम आदमी तत्काल एक्सटेंशन सक्षम करे।
    2. सब एक्सटेंशन को अचयनित करके निष्क्रिय करे।

  • अगर आपको अपने ब्राउज़र का इतिहास साफ़ करना है तो दोपहर 12 बजे के बाद करें। फिर आप किसी भी प्रकार का एक टिकट बुक करने के लिए इस्तेमाल करें। टिकट बुकिंग करके, ब्राउज़र आपने आप कैश और बहुत सी चीज़ डाउनलोड करेगा जो की फिर डाउनलोड नहीं किया जाएगा जब आप अगली बार तत्काल टिकट बुक करोगेँ, अपने कनेक्शन को तेज कर देगा।
    1. सबसे पहले आप समस्त ब्राउज़िंग डेटा साफ़ पृष्ठ पर जाये।
    2. यहाँ से आप the beginning of time विकल्प का चयन करें।
    3. फिर अपने ब्राउज़िंग डेटा साफ़ करने के लिए यहाँ क्लिक करें।